कबूतर के पंख का कुछ यूँ करे इस्तेमाल फिर देखें कमाल


हम सब ही अपने जीवने को खुशहाल बनाने के लिए बहुत कुछ करते रहते हैं। हर कोई अपने घर में खुशियां लाने के लिए ज्योतिष से लेकर तात्रिकं तक के पास जाते हैं औैर उनसे अलग-अलग उपाय पूछते हैं। लेकिन फिर भी उनके घर में खुशियां नहीं आती हैं।

इसीलिए आज हम आपके लिए कबूतरों का ऐसा उपाय लेकर आए हैं जिसे करते ही आपकी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां आ जाएंगी। चलिए जानते हैं कि किस तरह करना है यह उपाय। दरअसल कबूतर को शांति का प्रतिक माना गया है इसीलिए हम आपके लिए कबूतरों का एक ऐसा उपाय लेकर आएं हैं जिससे आपकी जिंदगी सभल जाएंगी।

बता दे कि आपको इस उपाय को करने के लिए कबूतर के पंख लेने हैं फिर उसके बाद उन पंखों को सफेद कपड़े में रखकर उस पर लाल धागा बाध लें फिर आप उस कपड़े को आप अपनी पैसों की तिजोरी में रख ले। इस उपाय को करने से धीरे-धीरे आपके घर में पैसों की कमी नहीं रहेगी।

कहा जाता हैं कि जिस भी घर में कबूतर होते हैं वहां बहुत सकारात्मक उर्जा होती हैं उस घर की वृद्धि होती हैं। आपने साथ भी ऐसा बहुत बार हुआ होगा कि जब भी हमारे घर में पैसों की कमी हो जाती है।

तो इससे घर के सदस्य काफी परेशान हो जाते हैं और फिर इससे घर में लड़ाई झगड़े काफी होने लगते हैं, जिससे घर में नकारात्मक उर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है । अपने घर से नाकारात्मक शक्ति को भगाने के लिए कबूतर के तीन पंख लेकर अपने घर के मुख्य कमरे में दक्षिण दिशा में छिपा कर रखे दें।

फिर दूसरे पंख को रसोई में रख दें और तीसरे को घर के बाथरुम में पूर्व या उत्तर की तऱफ छिपा दें। इस उपाय को करने से घर में हो रहे सभी लड़ाई झगड़े खत्म हो जाते हैं।