

एक्ट्रेस सोनम और दिल्ली के बिज़नेसमैन आनंद आहूजा आज 8 मई को शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी का आयोजन सोनम कपूर की आंटी के घर 226 रॉकडेल बांद्रा में रखा गया था. अब सोनम कपूर सोनम कपूर आहूजा बन चुकी हैं. शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद सोनम के भाई हर्षवर्धन ने मीडिया और फैंस को मिठाई के डब्बे बांटे हैं.