

टेलीविज़न शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ हम सभी देखते होंगे. इस सीरियल की एक एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे थीं. जिन्होंने कुछ समय बाद ही यह शो छोड़ दिया था. शिल्पा इसके बाद कलर्स टीवी के शो ‘बिग बॉस सीजन 11’ में दिखाई दी थीं. इस शो के दौरान हमें शिल्पा के बारे में कई चीजें जानने को मिली थीं, लेकिन क्या दूसरी भाभी यानी गौरी मेम के बारे में आप कुछ जानते हैं. नहीं. तो आइए आज हम जानते हैं गोरी मेम यानी सौम्या टंडन के बारे में-
बता दें कि गोरी मेम बन कर लोगों के दिल पर राज करने वाली सौम्या टंडन टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म ‘जब वी मेट’ तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म में सौम्या ने करीना कपूर की बहन का किरदार निभाया था. जी हाँ, अगर आपने गौर करेंगे तो पता चलेगा कि फिल्म में करीना की बहन सौम्या ही रहती हैं. लेकिन सौम्या को फिल्मों में कुछ ख़ास सफलता नहीं प्राप्त हुई थी. जिसके चलते उन्होंने टेलीविज़न में ही काम करने का निर्णय लिया था.
बता दें कि गोरी मेम बन कर लोगों के दिल पर राज करने वाली सौम्या टंडन टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म ‘जब वी मेट’ तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म में सौम्या ने करीना कपूर की बहन का किरदार निभाया था. जी हाँ, अगर आपने गौर करेंगे तो पता चलेगा कि फिल्म में करीना की बहन सौम्या ही रहती हैं. लेकिन सौम्या को फिल्मों में कुछ ख़ास सफलता नहीं प्राप्त हुई थी. जिसके चलते उन्होंने टेलीविज़न में ही काम करने का निर्णय लिया था.
लव रिलेशनशिप की बात करें तो सौम्या ने 2016 में अपने बॉयफ्रेंड देवेंद्र से शादी की थी. इस शादी में उन्होने अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों को ही बुलाया था. इसके साथ ही यह बात जानकर भी आप हैरान हो जाएंगे कि बेहद खूबसूरत सौम्या टंडन को एक एपिसोड के लगभग 55 हज़ार रूपए मिलते हैं. वहीं फिलहाल सौम्या रियलिटी को शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ होस्ट करते हुए भी देखा जाएगा.