ठण्ड के मौसम में एड़ियों का रखे विशेष ध्यान


ठण्ड के मौसम में जब पैरों की रेगुलर केयर ना की जाए. रोज़ाना एड़ियों पर ध्यान ना देने से स्किन दिन ब दिन सख्त होने लग जाती है और ड्राय होकर फटने लगती है। फटने पर इसमें दर्द शुरु हो जाता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपकी एड़ियां फिर से नरम और मुलाम हो जाएगी।

कई बार सुबह हम जल्दबाजी में नाश्ते में केले को शामिल कर लेते हैं। केला ऐसा फल है जिसे खाने में बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ती है इसीलिए कई लोग अपने नाश्ते में केले को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन आपको पता है इससे आप अपनी अपनी फ़टी हुई एड़ियों को भी नरम और मुलायम बना सकते है।

इसके लिए सबसे पहले पैरों को पानी से धो कर अच्छे से साफ कर लें। अब एक बाउल में एक पके हुए केले को लेकर इसे अच्छे से मैश कर ले। अब इस मैश किये हुए केले को अपनी फटी हुई एड़ियों के ऊपर लगाएं। अब इसे आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे। फिर इसे एक कपडे से पोंछ कर अपने पैरो को हल्के गुनगुने पानी से धो ले, और फिर थोड़ी देर के बाद अपने पैरों को फिर से ठंडे पानी से धोएं।

अगर आप लगातार कुछ दिनों तक अपनी एड़ियों पर केले का इस्तेमाल करती है तो इससे आपकी एड़ियां नरम और मुलायम हो जाएगी और साथ ही आपके पैर भी खूबसूरत दिखने लगेंगे।

sourse google