

जयपुर। सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने गुरूवार को बताया कि स्पिनफैड के योग्यताधारी 630 श्रमिकों की शिक्षा विभाग में विपरित प्रतिनियुक्ति को 15 मई तक बढ़ा दिया है इसके लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
उन्होंने बताया कि स्पिनफैड की गुलाबपुरा, गंगापुर एवं हनुमानगढ़ की इकाईयां बन्द हो जाने के कारण उनमें कार्यरत कर्मचारी एवं श्रमिकों की विपरित प्रतिनियुक्ति कर समायोजन विभिन्न संस्थाओं में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 630 श्रमिकों में से हनुमानगढ़ के 169, गंगापुर के 275 एवं गुलाबपुरा के 186 श्रमिकों की विपरित प्रतिनियुक्ति 6 माह पूर्व शिक्षा विभाग में की गई थी और अब इनका समय बढ़ाया गया है। ताकि इनका समायोजन विभिन्न संस्थाओं/निकायों में किया जा सके।
श्री किलक ने बताया कि स्पिनफैड के 722 श्रमिकों एवं 70 स्टॉफ कर्मचारियों में से 630 को शिक्षा विभाग में, एक को चुरू के केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं एक को सहकारी मुद्रणालय मेेंं विपरित प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है जबकि 22 श्रमिक स्पिनफैड की तीनों इकाईयों में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में स्पिनफैड के कर्मचारी एवं श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा 25 करोड़ रूपए का प्रावधान भी किया गया है।
रजिस्ट्रार एवं प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्री अभय कुमार ने बताया की 722 श्रमिकों मे से प्रतिनियुक्ति पर शेष रहे 68 श्रमिकों का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जा चुका है जिनमें से 40 शिक्षा विभाग एवं 28 पंचायतीराज विभाग के लिए प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि 70 स्टॉफ कर्मचारियों में से 59 कर्मचारी विभिन्न संस्थाओं में विपरित प्रतिनियुक्ति पर भेजे जा चुके है तथा 11 कर्मचारी स्पिनफैड के सहकार भवन स्थित मुख्यालय में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि 630 श्रमिकों मे से 28 श्रमिकों एवं 70 स्टॉफ कर्मचारियों मे से 5 कर्मचारियों को नगर निगम एवं नगर पालिकाओं में समायोजन के आदेश जारी कर दिए है।