खेल मंत्री ने जोधपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज के लिए आवंटित भूमि का अवलोकन किया


जयपुर। खेल मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने गुरूवार को जोधपुर के कायलाना रोड पर गेवा गांव की भूमि पर बनने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज के लिए आवंटित 25 बीघा भूमि स्थल का अवलोकन किया।
श्री खींवसर द्वारा जयपुर में जगतपुरा के जे डी ए द्वारा बनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज को देखते हुए जोधपुर में भी ऎसी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनाने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए। राज्य सरकार द्वारा 25 बीघा भूमि गेवा ग्राम की गोलासनी रोड पर आवंटित हुई है। नगर निगम जोधपुर ने यह आवंटन पत्र बुधवार को महापौर श्री घनश्याम ओझा व आयुक्त नगर निगम श्री ओमप्रकाश कसेरा द्वारा खेल अधिकारी सेाहन चौधरी को सौंप दिया। खेल मंत्री ने गुरूवार को मौके पर जाकर इस भूमि का अवलोकन किया। उनके साथ श्री सुन्दरसिंह सोढावास, खेल परिषद के सचिव श्री नारायणसिंह राठौड़, श्री मोहनसिंह जोधा, स्पोर्टस मैनेजर श्री रणविजय सिंह चाम्पावत, खेल अधिकारी श्री सोहनलाल चौधरी, श्री प्रेमसिंह, उमा बिस्सा, श्री कपिल मिर्धा, तारा चौधरी व आर एस आर डी सी के अधिकारी थे।