

मंगलवार को दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का 56वां जन्मदिन था। इस मौके पर सिंगापुर स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम ने ऐलान किया है कि जल्द ही म्यूजियम में श्रीदेवी का पहला मोम का पुतला लगाया जाएगा। एक्ट्रेस की याद में ये बनाया गया है। म्यूजियम की ओर से मंगलवार को ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी गई।
म्यूजियम की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया- ‘हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि श्रीदेवी की याद में उनका मोम का पुतला लगाया जा रहा है। इसका अनावरण सितंबर के पहले सप्ताह में होगा।’
Happy birthday @SrideviBKapoor ☺
As a tribute to Bollywood icon, we are pleased to announce that we will be launching her wax figure in early September this year! Her figure is one of its kind in the world, and it’s an exclusive addition to Madame Tussauds Singapore!#Sridevi pic.twitter.com/i7gN3vvGGZ
— Madame Tussauds Singapore (@MTsSingapore) August 13, 2019
बोनी हुए भावुक
श्रीदेवी को मिले इस सम्मान से उनके पति बोनी कपूर काफी खुश हैं। ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा- ‘मैं भावुक महसूस कर रहा हूं। हमें खुशी है कि मैडम तुसाद में श्रीदेवी की लीगेसी को जगह मिलेगी।’
I am very touched @MTsSingapore is honoring @sridevibkapoor & her work by having her wax figure immortalised. I along my family will be part of the ocassion at the unveiling in Madame Tussauds Singapore at Ultimate Film Star Experience next month.#SrideviMTSG#MadameTussaudsSG
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) August 13, 2019
पुतले को दिया हवा-हवाई लुक
पुतले को 20 लोगों की एक्सपर्ट टीम ने तैयार किया है। इन आर्टिस्ट ने श्रीदेवी के परिवार और दोस्तों से बात कर उनके बारे में खास जानकारी इकट्ठा की। उनके एक्सप्रेशन, मेकअप और कपड़ों को रीक्रिएट किया गया। 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने हवा-हवाई में श्रीदेवी अलग अंदाज में नजर आईं थी। उनके पुतले को उसी लुक में तैयार किया गया है। इस लुक के लिए मेकअप, ज्वैलरी, क्राउन और ड्रेस को खास 3डी प्रिंट दिया गया है। इसे कई टेस्ट के बाद पास किया गया।
श्रीदेवी के लिए खास मैसेज वॉल
पुतले के अलावा एक्ट्रेस की याद में एक दीवार भी तैयार की गई है, जहां फैंस एक्ट्रेस के लिए खास मैसेज लिख सकेंगे। पुतले को बेहद खास अंदाज में पेश किया जाएगा। श्रीदेवी से पहले अमिताभ बच्चन, ऐशवर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, सचिन तेंडुलकर, सलमान खान, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण का मोम का पुतला लगाया जा चुका है।