तेजस्वी ने कहा-लालू निर्दोष,साजिश के हुए शिकार,उन्हें जान को है खतरा


पटना। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा-लालू निर्दोष हैं,साजिश के हुए हैं शिकार। उन्हें चारा घोटाले में फंसाया गया है। लालू जी को जान का भी खतरा है।
तेजस्वी ने रांची की सीबीआई अदालत द्वारा चौथे मामले में दो अलग-अलग धाराओं में सात-सात वर्ष की जेल और 30-30 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाने पर शनिवार को यहां कहा कि यह तो निचली अदालत का फैसला है। हम इस फैसले के खिलाफ अपील में हाईकोर्ट जायेंगे। पहले के मामले में अपील विचाराधीन हैं।