

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार गांवों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार कर ग्रामीणों को हर संभव राहत प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
श्री राठौर शुक्रवार को चूरू तहसील क्षेत्र के गांव जोड़ी में 11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के गत चार वर्षों में गांवों में गौरव पथ, किसान पथ, ढाणियों का विद्युतीकरण, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित होने से ग्रामीणों के जीवन स्तर में बदलाव नज़र आने लगा है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव में पशु चिकित्सालय खोलने एवं घर-घर पानी कनेक्शन सुविधा प्रदान करने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने कहा कि ग्रामीणों को जागरुक एवं संगठित होकर गांव के विकास में सकारात्मक भूमिका दर्ज कराने की महत्ती आवश्यकता है। ग्राम सरपंच श्री खींवसिंह राठौड़ ने गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।