राज्य सरकार ने समझी दिव्यांगों की पीड़ा, दिया संबल


जयपुर। खाद्य एवं, नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने दिव्यांगों की पीड़ा को समझते हुए उन्हें पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों के माध्यम से संबल दिया है।
 श्री वर्मा  शुक्रवार को बूंदी के काप्रेन में जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेषयोग्यजनों के सहायतार्थ अंग/उपकरण वितरण शिविर में सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस तरह का वृहद अभियान इससे पहले नहीं चला। जिसमें गहनता से विशेषयोग्यजनों की पहचान और पंजीयन से लेकर कम समय में ही उन्हें उपकरणों से लाभान्वित किया हो। इस अभियान से राज्य सरकार की संवेदनशीलता साफ परिलक्षित होती है।
इस अवसर पर खाद्य मंत्री ने 101 दिव्यांगजनों को अंग एवं उपकरण वितरित कर लाभान्वित किया। इस जन कल्याणकारी पहल की सराहना की।
शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक सविता कृष्णियां ने अभियान की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में 747 विशेषयोग्यजनों को उपकरण वितरित किए जा चुके हैं।