

जयपुर। राज्य में विगत तीन वर्षों में औषधीय पादपों के कृषिकरण, संरक्षण, फसलोपरांत प्रबंधन, अनुसंधान, विकास तथा विपणन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को राज्य स्तरीय औषध वनस्पति मित्र पुरस्कार दिया जायेगा।
राजस्थान स्टेट मेडिसिनल प्लान्ट्स बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. इन्द्र कुमार जैन ने बताया कि नेशनल मेडिसिनल प्लान्ट्स बोर्ड, नई दिल्ली, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के प्रावधानानुसार राज्य में विगत तीन वर्षों में औषधीय पादपों के कृषिकरण, संरक्षण, फसलोपरांत प्रबंधन, अनुसंधान, विकास तथा विपणन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को राज्य स्तरीय औषध वनस्पति मित्र पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार दो व्यक्तिगत, दो सामाजिक संस्था या समुदाय एवं एक संस्थान (निजी या सरकारी) श्रेणियों में प्रदान किया जायेगा।
डॉ. जैन ने बताया कि संबंधित सप्रमाण विस्तृत जानकारी सहित बोर्ड कार्यालय व बोर्ड की ई-मेल rsmpboard@gmail.com पर अपनी श्रेणी में आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmpb.in से प्राप्त कर सकते हैं।