

जयपुर। राजस्व राज्य मंत्री श्री अमराराम ने बुधवार को टोंक रोड़ स्थित हैण्डलूम भवन के प्रथम तल पर भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनव्र्यवस्थापन प्राधिकरण के कार्यालय भवन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने न्यायालय कक्ष का भी फीता काटकर उद्घाटन किया।
श्री अमराराम ने बताया कि सभी जिला कलेक्टरों द्वारा अवाप्त भूमि से सम्बंधित भूमि की परिनिर्धारित राशि अथवा अवाप्त भूमि के प्रभाजन सम्बंधी विवाद के प्रकरणों का अविलम्ब निपटारा करने हेतु राज्य सरकार द्वारा इस प्राधिकरण का गठन किया गया है। इससे किसानों और आमजनता को उनकी भूमि का उचित मुआवजा मिल सकेगा और वे त्वरित न्याय हेतु इस प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। इस अवसर पर राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री खेमराज, पीठासीन अधिकारी श्री जगमोहन शर्मा, रजिस्ट्रार श्रीमती ममता राव सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। —