किसान कृषि के साथ पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ करें -श्रम एवं नियोजन मंत्री


जयपुर  । श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने किसानों से आव्हान किया कि कृषि के साथ पशुपालन अपनाकर दुग्ध उत्पादन के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ करें ।
डॉ जसवंत सिंह यादव रविवार को अलवर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा रैणी में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय डेयरी योजना के तहत आहार सन्तुलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने किसानों से कहा कि कृषि एवं पशुपालन आधुनिक तकनीक का उपयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त करें ।
उन्होंने दुधारु पशुओं को सन्तुलित आहार दिया जाये जिससे उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता में सुधार होगा और दुग्ध उत्पादकों की शुद्ध आय में बढोतरी होगी। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ करने के लिए उनके लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को एक नई पहचान दिलाई है तथा कौशल विकास को बढावा देकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं जिससे वे अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में बिजली,पानी व सडक के विकास कार्यो के लिए धन की कमी नही है । जिले में सडकों के पेचवर्क कार्य 31 दिसम्बर तक करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि रैणी में पेयजल की माकूल व्यवस्था की जा रही हैं एवं रैणी,राजगढ व लक्ष्मणगढ क्षेत्रों में एनसीआर योजना के तहत कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि खराब विधुत ट्रान्सफार्मरों को 72 घंटे में बदला जायेगा इस कार्य में लापरवाही करने वाले सहायक व अधिशाषी अभियन्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अलवर सरस डेयरी के अध्यक्ष श्री बन्ना राम मीणा ने बताया कि आज भामाशाह पशु बीमा क्लेम के अन्तर्गत 7 व्यक्तियाें को 3 लाख 40  हजार रुपये की राशि के चैक वितरित किये तथा पॉच हजार पशुओं का 25 करोड रुपये की राशि का बीमा कराया गया है । उन्होंने बताया कि राजगढ ओबीसी बैंक द्वारा 100 किसानाें को प्रत्येक किसान एक लाख रुपये का ऋण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में अलवर डेयरी के प्रबंधक श्री शरद चौधरी सहित कृषक,पशुपालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
युवकों के पास हाथ का हुनर होगा तो वे कभी बेरोजगार नहीं रहेंगे ः- श्रम एवं नियोजन मंत्री
श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ यादव रविवार को अलवर जिले के राजगढ के डी युनिक स्किल ट्रेनिंग सैन्टर में आयोजित कौशल मेला व प्रशिक्षित विधार्थियों का तकनीकी प्रमाण पत्र वितरित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा रहा हैं । उन्होंने कहा कि कौशल ट्रेनिंग सैन्टरों पर प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्तापूण प्रशिक्षण दिया जाये । उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को अपना उधोग स्थापित करने के लिए 55 हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही हैं ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अलवर सरस डेयरी के अध्यक्ष श्री बन्ना राम मीणा ने बताया कि डेयरी व्यवसाय महत्वपूर्ण व्यवसाय है, प्रशिक्षणार्थी डेयरी व्यवसाय को अपना कर अपनी जीविकोपार्जन कर सकते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजगढ नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सैनी ने की। इस अवसर पर 537 प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।