

स्टेच्यू सर्किल पर मतदाता जागरूकता चित्रकला प्रतियोगिता-
जयपुर। जयपुर जिला प्रशासन की ओर से रविवार को स्टेच्यू सर्किल पर मतदाता जागरूकता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आनंदीलाल पोद्दार मूक बधिर सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित छः स्कूलों एवं राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं आईसीजी कॉलेज के 70 से अधिक विद्यार्थियों ने कलम, कूंची और रंगों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता और इसके महत्व के सम्बंध में अपनी भावनाओं को पेंटिग्स में उकेरते हुए संदेश दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत और जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन ने कार्यक्रम स्थल पर ड्राइंग्स एवं पेंटिग्स बनाते हुए छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उनके कार्य को देखा। उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए उनकी प्रतिभा और कला के प्रति समझ की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा प्रति वर्ष एक थीम के आधार पर मतदाता जागरूकता के लिए आयोजन किया जाता है। उन्होंने चित्रकला स्पर्धा के जरिए युवाओं में मतदान के प्रति जिम्मेदारी का एहसास जगाने की इस सफल पहल के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि जिले में गत दिनों चौमूं एवं शनिवार को गौरव टावर पर मतदाता जागरूकता सेे सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के जरिए जिले में युवाओं को जोड़ने पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
इस चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए दस प्रतिभागियों का विशेष पुरस्कार के लिए चयन किया गया। इनमें कृष्ण कुमार (राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स), रानिका परनामी व नीतिका खंडेलवाल (आईसीजी कॉलेज), आंचल जैन (आईआईएस कॉलेज), प्राची नाहर व प्रगति जैन (विद्याश्रम स्कूल), सोनू जाटव (राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स), हिना व बीना प्रजापत (आनंदीलाल पोद्दार मूक-बधिर स्कूल) और आस्था लोढ़ा (स्टेप बाई स्टेप स्कूल) शामिल है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत और जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन ने इन दस मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत और जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन ने इन दस प्रतिभागियों को विशेष पारितोषिक तथा प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
स्टेच्यू सर्किल पर प्रतियोगिता में इन छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई ड्राईंग्स को विशेष बोर्ड्स पर प्रदर्शित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील भाटी ने बताया कि ये ड्राईंग्स सोमवार को भी स्टेच्यू सर्किल पर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ रहेगी। मंगलवार को इन ड्राईंग्स को सेंट्रल पार्क में प्रदर्शित किया जाएगा।