ऐसे करे भगवन राम का जाप, होगा फायदा


व्यस्त जिन्दगी में शांति के लिए लोग अपना कुछ समय राम नाम की जाप और आराधना में बनाते है. अगर आपको शनि, मंगल और राहु ग्रहों को मनाना हो तो सबसे अच्छा उपाय हनुमान की आराधना को माना जाता है. कहा जाता है कि अगर हनुमान जी के सामने राम नाम की साधना करते है तो फल की प्राप्ति जल्दी हो सकती है.

अगर जीवन में समस्या शनि, मंगल और राहु से उत्पन्न हुई है तो यह उपाय कारगर हो सकता है. यह आपके जीवन से जुड़ी कोई भी समस्या, काम रुक रहे हों, काम का पूरा परिणाम नहीं मिल रहा हो, जीवन में काफी कन्फ्यूजन हो, गुस्सा ज्यादा आता हो या कोई और समस्या हो में भी कारगर हो सकता है. भगवान राम की हनुमान के सामने की गई स्तुति को ज्योतिष और हर ग्रंथ ने श्रेष्ठ माना है.

कैसे करें ध्यान:

मंगलवार सुबह को हनुमान मंदिर में अगर आजे है तो पूजा में लाल गुलाब भी चढ़ाएं. गुड़ और चने का भोग लगाएं तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें. उसके बाद मंदिर में हनुमान जी के सामने बैठकर ही राम नाम का जाप करें. सबसे अच्छा है कि 108 मोतियों की माला साथ ले जाएं और माला के जरिए कम से कम 108 बार राम नाम का जाप करें.