अगस्त्या नंदा के साथ नजर आईं सुहाना खान, फोटोज हो रहे वायरल


बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान की तरह ही उनके बच्चे भी आए दिन चर्चा में रहते हैं. शाहरुख़ की बेटी सुहाना खान कई बार अपनी वेकेशन को लेकर तो कभी अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं. बता दें कुछ समय पहले ही सुहाना खान ने अपना पहला फोटोशूट करवाया है जिसे लेकर उन्होंने काफी समय तक सुर्खियां बटोरी थीं.

इस फोटोशूट के बाद अब सुहाना खान बिग बी के नातिन अगस्त्या नंदा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में इन दोनों के फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं.

इन दोनों की दोस्ती इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. बताते चलें अगस्त्या नंदा ग्लैमर की दुनिया से दूर ही रहते हैं और वे फिलहाल लंदन में पढ़ाई भी कर रहे हैं.

वहीं अगस्त्या नंदा की बहन नव्या नवेली नंदा और शाहरुख़ के बड़े बेटे आर्यन खान के बीच भी काफी अच्छी दोस्ती है. कहा जाता है कि इसी वजह से सुहाना और अगस्त्या की दोस्ती हुई है.

नव्या की मां श्वेता बच्चन नंदा ने हाल ही में अपना एक क्लोथिंग स्टोर लॉन्च किया है और इस लॉन्चिंग पार्टी में इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे थे. इस दौरान नव्या और सुहाना को भी एक साथ देखा गया था. दोनों ने एक साथ मीडिया को पोज भी दिए. दोनों के फोटोज सोशल साइट्स पर खूब वायरल भी हुए थे.

बात करें सुहाना खान की तो कहा जा रहा है कि वे बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. सुहाना को लॉन्च करने के लिए संजय लीला भंसाली से लेकर करण जौहर तक डायरेक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं.

बेटी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर शाहरुख कई बार यह कह चुके हैं कि सुहाना के फिल्मों में अभिनय करने पर उन्हें किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है.

इन दिनों शाहरुख़ खान अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आने वाली हैं.