

एक्टर सुमीत व्यास और एकता कॉल विवाह के बंधन में बंध गए हैं. दोनों कलाकारों ने 15 सितंबर को जम्मू में पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी रचाई.
सुमित और एकता की शादी की पिक्चर इन्टरनेट पर वायरल हो रही हैं, और फेंस दोनों को शुभकामनाये दे रहे हैं.सुमीत और एकता ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. एकता अपने हैवी लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनकी मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सुमित व्यास ने अपनी गर्लफ्रेंड एकता से इसी साल फरवरी में ही सगाई कर ली थी. लेकिन इस बात को उन्होंने सबसे छिपाकर रखा था, फिर अपनी व्यस्तताओं के चलते अब जाकर उन्होंने शादी करने का फैसला लिया. सुमित ने मुंबई से शादी न करके जम्मू से शादी करने का फैसला लिया क्योंकि एकता का घर यही हैं. हालांकि, सुमित राजस्थान के जोधपुर से ताल्लुक रखते हैं.
दूरदर्शन वाले प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘वो हुए न हमारे’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाले सुमित व्यास की पहली शादी टीवी एक्ट्रेस शिवानी टंकसले से हुई थी, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया था.