

बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार राज कुमार संतोषी एक बार फिर सनी देओल को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। सनी देओल आजकल बैक टू बैक फिल्में साइन कर रहे हैं। इस साल जहां भैय्याजी सुपरहिट और यमला पगला दीवाना 3 रिलीज होने वाली है। सनी देओल और राजकुमार संतोषी की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर साथ आने वाली है। दामिनी, घायल और घातक जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब ये जोड़ी 22 सालों के बाद एक फिर साथ काम करने वाली है।वर्ष 2019 में यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी। फिलहाल फिल्म के स्क्रिप्ट पर तेजी से काम चल रहा है। कोई शक नहीं कि इस धमाकेदार जोड़ी के कमबैक को लेकर सभी उत्साहित हैं। सनी देओल फैंस अपने हीरो के शानदार कमबैक से बेहद खुश हैं। 2017 में भले ही सनी देओल की फिल्म’पोस्टर ब्वॉयज ज्यादा ना चली हो.. लेकिन जिन्होंने फिल्म देखी, उसे फिल्म पसंद आई थी। वहीं, 2018 की बात करें तो फिल्म सनी देओल एक नहीं, दो नहीं.. बल्कि तीन फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं।