सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हैक


जस्टिस बीएच लोया की मौत की जांच पर फैसले के दिन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हैक हो गयी. इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी) के साइबर सुरक्षा विभाग द्वारा इसकी पुष्टी की गयी है. इस साइबर हमले में ब्राजील के हैकर्स का हाथ बताया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को खोलने पर पत्ती जैसी तस्वीर दिखायी दे रही है.

साथ ही, अंग्रेजी में एक संदेश लिखकर आ रहा है, जिसमें हाईटैक ब्राजील हैक टीम हैकेडो पोर दर्शा रहा है. दोपहर 12 बजे के करीब हैक हुई सर्वोच्च अदालत की वेबसाइट पर दोपहर डेढ़ बजे दूसरा संदेश यह दिखाने लगा कि साइट की मरम्मत चल रही है.