

जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के झालावाड़ जिलाध्यक्ष के पद पर सुशील जैन की नियुक्ति की गई है।जार के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कोटा संभाग के पदाधिकारियों की अनुशंषा पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की है।
श्री गुप्ता ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष से 7 दिन में जिले के वरिष्ठ सदस्यो से राय कर अपनी कार्यकारिणी बनाने तथा सूची प्रदेश कार्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए है।