

केंद्र में नई सरकार के शपथ लेने के महीनेभर के अंदर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। उनकी ये सादगी सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आई, जिसके बाद लोग कमेंट्स करते हुए उनकी तारीफ करने लगे और उनके इस कदम को अन्य राजनीतिज्ञों के लिए आदर्श उदाहरण बताने लगे। पिछली मोदी सरकार में केंद्रीय विदेश मंत्री रहीं सुषमा ने खराब स्वास्थ्य की वजह से 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। कुछ दिन पहले उन्हें आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने की खबर आई थी, लेकिन खुद सुषमा ने उसका खंडन कर दिया था।
सुषमा ने ट्वीट कर दी जानकारी
शनिवार (29 जून) सुबह सुषमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली वाला अपना सरकारी निवास खाली कर दिया है। कृपया ध्यान रखें कि अब आप मुझसे पुराने पते और फोन नंबर पर संपर्क नहीं कर पाएंगे।’ उनके इस ट्वीट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बेहद खुश हो गए। उन्होंने इसे एक आदर्श उदाहरण बताया और वे अन्य दलों के नेताओं को भी उनसे सीख लेने की नसीहत देने लगे।
एक यूजर ने सुषमा की तारीफ करते हुए इसे उन्हें मिले संस्कार और समर्पण का असर बताया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुछ लोग तो जाते-जाते टोटी भी उखाड़ ले जाते हैं।