PAK में जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने पर सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट…


पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हंगू जिले में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। समुदाय के लोगों ने आरोप लगया है कि एक सरकारी अधिकारी उन्हें इस्लाम स्वीकार करने के लिए बाध्य कर रहा है। धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को चिंता जताई है ।


स्वराज ने ट्वीट में लिखा कि वो सिखों के जबरन कराए जा रहे धर्म परिवर्तन के मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के सामने रखेंगी। उन्होंने इंडियन हाई कमिश्नर को भी टैग किया है।मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्विटर पर सुषमा स्वराज से इस मामले को पाकिस्तान के सामने उठाने की अपील की थी।