

25 जनवरी को रिलीज हुई बॉलीवुड की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है लेकिन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि इस फिल्म में सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन किया गया है।
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ‘पद्मावत’ देखने के बाद बेहद तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, “फिल्म देखने के बाद मैं खुद को योनि मात्र महसूस कर रही हूं।” अभिनेत्री ने फिल्म के डायरेक्टर को खुला पत्र लिखकर सती प्रथा और जौहर जैसी कुरीतियों का गुण गान करने का आरोप लगाया। उन्होंने भंसाली से कहा कि वह उनकी ‘पद्मावत’ को लेकर काफी उत्साहित थीं। हालांकि उन्हें थोड़ी सी निराशा भी थी क्योंकि कुछ बाहरी लोगों के जोर के चलते भंसाली जी ने अपने फिल्म को ‘पद्मावती’ से कर दिया, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की कमर ढक दी और फिल्म के कुछ 70 शॉट भी काट दिए।