सरकार की योजनाओं का लाभ खुद भी लें, क्षेत्रवासियों को भी दिलाएं – उच्च शिक्षा मंत्री


जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों के दस दिवसीय सघन दौरे और जनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत शनिवार को दो दर्जन गांवों और ढाणियों का दौरा किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए आंचलिक विकास की गतिविधियों से संबंधित प्रगति की जानकारी ली और सरकार की विकास योजनाओं तथा कार्यक्रमों से आम ग्रामीणों को अवगत कराया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने कोटड़ी ग्राम पंचायत अन्तर्गत माता जी का खेड़ा, नया दरीबा, कोटड़ी, उदलपुरा, पीपावास, काबरा ग्राम पंचायत अन्तर्गत काबरा, गणेशपुरा, सांवलिया खेड़ा और जूणदा ग्राम पंचायत अन्तर्गत विभिन्न गांवों और ढाणियों में ग्रामीण विकास की गतिविधियों की जानकारी ली। कोटड़ी ग्राम पंचायत अन्तर्गत पिपावास में उन्हाेंंने आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया और महिला एवं बाल विकास गतिविधियों की जानकारी ली।

उन्होंने इन ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया और ग्रामीणों को संबोधित किया। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वत्र उच्च शिक्षा मंत्री का ग्रामीणों ने भावभीना स्वागत किया और अपने-अपने क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों और परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सरकार ने हर व्यक्ति और हर क्षेत्र के लिए विकास के अपार अवसरों की सौगात दी है।  ग्रामीणों को चाहिए कि वे इनका पूरा-पूरा लाभ स्वयं भी लें और अपने क्षेत्र के जरूरतमन्द लोगों को भी लाभान्वित करने के लिए प्रयास करें।

उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और इनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्रीमती माहेश्वरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति के बारे में ग्रामीणों तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज जन प्रतिनिधियों से चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए क्षेत्र में जल समस्या की स्थिति सामने आने पर तत्काल पेयजल की सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जाएं और पेयजल तथा बिजली समस्याओं को अत्यन्त गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता से इनका समाधान किया जाए।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जहां कहीं पेयजल की गुणवत्ता के बारे में कोई समस्या है, वहाँ आरओ स्थापित कर ग्रामीणों को शुद्ध पानी मुहैया कराने की व्यवस्था कराई जाएगी। विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा मंत्री ने गांव के विकास की जरूरतों के बारे में अवगत कराते हुए ग्रामीण विकास के लिए आग्रह किया। इस पर श्रीमती माहेश्वरी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश देते हुए ग्रामीणों को बताया कि जहाँ भी आवश्यकता होगी वहाँ प्राथमिकता और सर्वाधिक जरूरतों के अनुरूप विकास कार्य करवाए जाएंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री के दौरे में उप प्रधान श्री सुरेश जाट, विकास अधिकारी डॉ. सुमन अजमेरा, जिला परिषद सदस्य श्री मंगलसिंह चौधरी, समाजसेवी श्री अरुण बोहरा सहित सरपंचगण और समाजसेवी साथ रहे।