गर्मियों में शट डाउन नहीं ले टाटा पावर :वासुदेव देवनानी


जयपुर। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने टाटा पावर एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को गर्मी के दौरान शटडाउन नहीं लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिकारी पूरी सजगता एवं सतर्कता के साथ आमजन को राहत प्रदान करें।
श्री देवनानी ने बुधवार को अजमेर के सर्किट हाउस में अधिकारियों से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। फिलहाल गर्मी का मौसम चल रहा है। ऎसे में टाटा पावर एवं विद्युत विभाग की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।
उन्होंने टाटा पावर के अधिकारियों से कहा कि गर्मी के दौरान किसी भी तरह की ट्रिपिंग एवं शटडाउन नहीं लिया जाएगा। कई जगह से विद्युत संबंधी शिकायते प्राप्त हो रही है। टाटा पावर के अधिकारी संवेदनशील होकर इन शिकायतों का निराकरण करें।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बिल, शिकायतों की समय पर सुनवाई, कनेक्शन में समय सीमा का पालन आदि मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही की जाए।