

कप्तान विराट कोहली की भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाने की मांग को प्रशासकों की समिति (सीओए) ने मंजूरी दे दी है। नई दिल्ली में गुरुवार को विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ बैठक के बाद यह फैसला किया गया।
बीसीसीआई ने पिछले सत्र (2016-17) के लिए भी खिलाड़ियों के वेतन को दोगुना कर दिया था। ग्रेड-ए के खिलाड़ियों के वेतन को एक की जगह दो करोड़ कर दिया गया था। जबकि बाकी के दो ग्रेडों के खिलाड़ियों को भी दोगुना करके क्रमशः एक करोड़ और पचास लाख रुपये कर दिया गया था।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट 30 सितंबर को समाप्त हो चुका है। इस बैठक में 2018 के इंग्लैंड दौरे में अपने पहले मैच से दो हफ्ते पहले टीम रवाना होगी इस पर भी फैसला लिया गया। बता दें कि पिछले हफ्ते ही कोहली ने बिजी शेड्यूल को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा था।