स्पाइस जेट से दस नयी घरेलू उड़ानों की घोषणा की


किफायती विमानन सेवा कंपनी स्पाइस जेट ने आगामी 16 जून से 10 नयी घरेलू उड़ानों को शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि वह बमबाडियर क्यू-400 एयरक्राफ्ट के जरिये दक्षिण भारत में अपना नेटवर्क मजबूत करने के साथ ही उड़ानों की संख्या बढ़ा रही है। स्पाइस जेट चेन्नई-मेंगलुरु-चेन्नई के बीच 16 जून से प्रतिदिन सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है। इसके साथ ही वह हैदराबाद-राजमुंदरी, चेन्नई- कोझिकोड और बेंगलुरु-कोझिकोड के बीच शाम में एक और उड़ान सेवा शुरू की जा रही है तथा चेन्नई-हैदराबाद मार्ग पर तीसरी उड़ान सेवा शुरू होगी। चेन्नई-हैदराबाद और चेन्नई- मेंगलुरु मार्ग के बीच शुरू की जाने वाले नयी उड़ान प्रतिदिन चलेगी। चेन्नई-कोझिकोड और बेंगलुरु-कोझिकोड के बीच मंगलवार को छोड़कर अन्य सभी दिन अतिरिक्त उड़ान सेवा शुरू होगी।