

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के 19वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने टॉस जीत लिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में एक-एक परिवर्तन किया गया है।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के स्थान पर हर्षल पटेल को अपनी अन्तिम एकादश में शामिल किया है। यह हर्षल पटेल का पहला आईपीएल मैच होगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने सरफराज खान के स्थान पर ममन वोहरा को अपनी टीम में जगह दी है।
टीमें:
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवाटिया, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, शाहबाज नादीम, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मानन वोहरा, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजेंद्र चहल।