बीकानेर: सरह नथानिया गोचर क्षेत्र स्थित पानी के कुंड में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही नाल थाना पुलिस और सामाजिक संस्थानों के सेवादार मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद शव को कुंड से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।
एएसआई सुभाष यादव ने बताया कि मृतक की पहचान भाटों का बास निवासी पप्पूराम भाट के रूप में हुई है। पप्पूराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट करीब चार दिन पहले नयाशहर थाने में दर्ज करवाई गई थी। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार शव लगभग चार दिन पुराना है। पानी में लंबे समय तक रहने के कारण शरीर फूल गया और सड़-गल गया था। पुलिस ने मौके पर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।
मृतक के परिजन अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
फिलहाल, नाल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी का कहना है कि “मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लगता है, लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक के लापता होने के बाद परिवारजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई।

