कॉलेज स्टूडेंट ने मर्सिडीज से सीआरपीएफ जवान की कार को टक्कर मारी; एक की मौत, 2 घायल


दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक कॉलेज स्टूडेंट ने मर्सिडीज कार से सीआरपीएफ जवान की वेगनआर कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नरेंद्र (24) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि विनोद कुमार (36) और बाबूलाल यादव (38) को ईलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

मृतक नरेंद्र समेत दोनों जवान पुष्प विहार के सेक्टर 4 के रहने वाले हैं। तीनों केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कॉन्स्टेबल हैं। सीआरपीएफ ने कहा- कॉन्स्टेबल नरेंद्र खटीक राजस्थान के अलवर के रहने वाले थे। सेना उनके परिवार का ध्यान रखेगी।

दुर्घटना ग्रेटर कैलाश सेक्टर 1 में हुई- पुलिस

डिप्टी पुलिस कमिश्नर विजय कुमार ने बताया- घटना गुरुवार को ग्रेटर कैलाश सेक्टर 1 में अर्चना क्रॉसिंग पर हुई। सानिध्य गर्ग (19) सिरी फोर्ट रोड की ओर से आ रहा था। उसने रेड लाइट क्रॉस की और वेगन आर को टक्कर मार दी, जिसे विनोद कुमार चला रहे थे। ये सभी लोग मूलचंद की ओर से चिराग दिल्ली जा रहे थे।

पीसीआर वैन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया- पुलिस

पुलिस अधिकारी के मुताबिक- पीसीआर वैन ने घटनास्थल से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विनोद कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सानिध्य लंदन से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। वह छुट्टियों में घर आया था। उसके पिता का नोएडा के सेक्टर 2 लोहे का बिजनेस है। जांच जारी है। मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि घटना के वक्त कोई भी नशे में नहीं था।