गुजरात में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

डॉ. सिंह ने आज बस्तर में बिजली तिहार कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि 18 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के आने वाले परिणाम में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की जीत का दावा किया।

डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ 14 साल बेमिसाल के तहत बस्तर में नक्सलवाद समाप्त होने की कगार पर है। पूर्व की भांति ढोल और मंजीरे की थाप अब धीरे-धीरे सुनाई देने लगी है। नक्सली प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा और आवागमन के साधन उपलब्ध कराये गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अबूझमाड़ इलाके में विकास जोरों पर है, वहां अंदरूनी इलाकों में बिजली पहुंचाने का संकल्प है। जहां बिजली नहीं पहुंचेगी, वहां सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाई जाएगी। बस्तर में प्राथमिकता शान्ति और विकास है, जिसमें हम आगे बढ़ रहे हैं।