देश नारों से नहीं, हर व्यक्ति की भागीदारी से आगे बढ़ेगा -केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री


जयपुर। केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह ने कहा कि देश नारों से नहीं, हर व्यक्ति की भागीदारी से आगे बढ़ेगा।
केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह रविवार को अलवर जिले के महावर ऑडिटोरियम मे विकास फाउंडेशन की और से राजस्थान गौरव सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि देश की कोई भी योजना नागरिकों की भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकती। उन्होंने आह्वान किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत मिशन में हर व्यक्ति अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए। जनरल सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान अच्छी पहल है इससे समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे काम करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग बिना सम्मान व प्रचार के अच्छा कार्य करते रहते हैं, एैसे लोगों को चिन्हित कर समय-समय पर सम्मानित करना अच्छी सोच का परिणाम है, इससे समाज में नया व अच्छा वातावरण बनता है।
कार्यक्रम में श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने कहा कि राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नही है। उन्होंने नौजवानों का आह्वान किया कि वे हौंसले के साथ आगे बढे जिसमें हौंसला होता है वही आगे बढता है। उन्होंने राजस्थान गौरव सम्मान समारोह की तारीफ करते हुए कहा कि अच्छा काम करने वालों का सम्मान जरूरी है। सम्मान से प्रोत्साहन मिलता है, साथ ही अन्य लोगाें को अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत का गौरव बढाया है, साथ ही मुख्यमंत्री श्री वसुन्धरा राजे ने जल स्वावलम्बन जैसा पुनीत कार्य शुरू कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।
विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि देश को आगे बढाने के लिए आवश्यक है कि प्रतिभााओं को समाज में सम्मान मिले। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पं. धर्मवीर शर्मा ने कहा कि विश्व पटल पर नए भारत का निर्माण हो रहा है। देश के नौजवान नए भारत के निर्माण में जुट जाएं।
कार्यक्रम में नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री देवीसिंह शेखावत, नगर परिषद भिवाडी के सभापति श्री संदीप दायमा उपस्थित थे।
युवा राष्ट्र निर्माण एवं छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह
केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह ने कहा कि सेना की भांति प्रत्येक नागरिक में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को आत्मसात् करने से देश में आमूल-चूल परिवर्तन होंगे।
जनरल वी. के. सिंह रविवार को अलवर जिले के राजर्षि महाविद्यालय में आयोजित बौद्धिक संवाद ‘‘युवा राष्ट्र निर्माण एवं छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह’’  में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्हांंेने छात्रसंघ कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन स्वयं आगे बढने के साथ-साथ सबको साथ लेकर करें। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है इसलिए पूर्ण निष्ठा के साथ मेहनत करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सकारात्मक बदलाव युवाओं की मदद से ही सम्भव है इसलिए युवा राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी निभाऎं। उन्होंने विद्यार्थियों की महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट खुलवाने की माँग को रक्षा मंत्री को अवगत कराकर एनसीसी यूनिट खुलवाने में प्रयास करने की बात कही।

इस अवसर पर विधायक श्री बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि तेजी से दौड़ते आर्थिक युग में शिक्षा का महत्व आज भी प्रासंगिक है तथा शिक्षा के साथ अनुशासन लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण घटक है। विधायक श्री ज्ञानदेव आहूजा ने विद्यार्थियों से कहा कि जो भी कार्य करें उसे शत-प्रतिशत शुद्धता के साथ करेंगे तो उसके परिणाम भी शानदार प्राप्त होंगे। उन्हाेंने बताया कि 12 जनवरी को युवा दिवस पर महाविद्यालय प्रांगण में विधायक कोष से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण  तथा आरओ प्लांट का शुभारंभ किया जाएगा।
नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री देवीसिंह शेखावत ने राजर्षि महाविद्यालय का शानदार इतिहास बताते हुए महाविद्यालय को अलवर की शिक्षा का केन्द्र बताया। उन्होंने महाविद्यालय में नगर विकास न्यास द्वारा सोलर लाईट लगवाने तथा आरओ प्लांट लगवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री अर्जुन तिवाड़ी ने कहा कि युवा राष्ट्र की नींव हैं और महाविद्यालय ज्ञान के केन्द्र हैं जिसमें राष्ट्र का भविष्य निर्मित होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य राष्ट्रीयता की भावना के साथ किया जाए तो साध्य और साधन दोनों पवित्र होंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष श्री मोहित चौधरी ने आगंतुकों का आभार जताया और अतिथियों के द्वारा प्रदान किए मार्गदर्शन को आत्मसात कर विद्यार्थियों और महाविद्यालय के सर्वागींण विकास के लिए कार्य करने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर भिवाडी नगर परिषद के सभापति श्री संदीप दायमा, छात्रसंघ के मुख्य परामर्शदाता डॉ गंगा सहाय गुर्जर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।