

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट ने अजमेर हाईवे पर मूंग से भरे दो सौ से भी ज्यादा ट्रैक्टरों की सरकार द्वारा सुध नहीं लिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे गत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा अजमेर लोकसभा के उपचुनाव के मद्देनजर किसानों से किए गए खोखले वादों का परिणाम बताया है।
पायलट ने कहा कि दूदू मंडी में गत पांच दिन से दो सौ से ज्यादा ट्रैक्टर खड़े हैं, जिनमें मूंग भरा हुआ है और किसान मूंग की फसल लेकर मंडी पहुंचे थे, परन्तु दुर्भाग्य कि प्रशासन द्वारा आश्वस्त किए जाने के बावजूद किसानों की एक भी बोरी मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री अजमेर, माण्डलगढ़ और अलवर में जो घोषणाएं कर रही हैं वे भ्रमित करने के लिए हैं और किसानों को राहत देने में उनका कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गत चार वर्षों में किसानों की जिस स्तर पर अनदेखी की है, उसका परिणाम है कि निराश हुए किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह सरकार का दायित्व है कि किसान की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदकर उसे राहत पहुंचाए, परन्तु किसान को समर्थन मूल्य नहीं मिलने से औने-पौने दामों में फसल बेचनी पड़ रही है, जिसके कारण लागत की वसूली तक नहीं हो पा रही है। अगर किसानों की मूंग की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी किसानों की फसल की खरीद के लिए और उनकी सम्पूर्ण कर्ज माफी के लिए आन्दोलन करेगी और उन्हें उनका अधिकार दिलवाएगी।