

जयपुर। पुलिस विभाग द्वारा कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि अब 25 दिसम्बर 2017 को रात्रि 12 बजे तक बढाई गई है। महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय संजीव नार्जरी ने गुरूवार को बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा 18 अक्टूबर 2017 की विज्ञप्ति के अनुसार कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 हेतु 21 नवम्बर 2017 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। उन्होंने बताया कि तत्पश्चात संशोधित विज्ञप्ति 21 नवम्बर 2017 द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2017 तक तय की गई थी, लेकिन अब कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 के ऑनलाईन आवेदन पत्र 25 दिसम्बर 2017 तक भरे जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त क्रम में आवेदन पत्र (ऑनलाईन) राजकॉम इनफो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेन्टर) एवं विभाग की वैबसाईट पर 25 दिसम्बर 2017 को रात्रि 12 बजे तक भरे जा सकते हैं। आवेदन की शेष शर्तें विज्ञप्ति में दर्शाये गये अनुसार यथावत रहेंगी।