राज्य बीमा की परिपक्व पॉलिसीयों का भुगतान सीधा बीमेदार के खातों में होगा


जयपुर। राज्य के 19 हजार 943 राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसियां 31 मार्च 2018 को भुगतान हेतु परिपक्व होने जा रही हैै। अब तक 13 हजार 591 राज्य कर्मचारियों के पॉलिसी परिपक्व दावे विभाग के जिला कार्यालयों को प्राप्त हो चुके हैं जिनकी गणना का कार्य प्रगति पर है।
विभाग के निदेशक श्री भंवरलाल मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णयानुसार पॉलिसियों की परिपक्वता राशि का भुगतान सम्बन्धित बीमेदारों के बैंक खातो में विभाग द्वारा एकजाई भुगतान आदेश बनाकर जिला कोषालयों के माध्यम से सीधा भुगतान किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि एलोपैथी चिकित्साधिकारियों को छोड़कर जिन राज्य कर्मचारियों की जन्मतिथि 01 अप्रैल, 1958 से 31 मार्च, 1959 तक है, उन सभी की राज्य बीमा पॉलिसियां 31 मार्च 2018 को परिपक्व हो रही है। परिपक्व पॉलिसियों के भुगतान हेतु दावेदार दावा प्रपत्र अपने आहरण वितरण अधिकारियों के माध्यम से ऑनलाईन करवाकर दावा पर्र्र्र्र्र्र्र््रपत्र का प्रिन्ट अपने आहरण वितरण अधिकारियों के माध्यम से ऑफलाईन भिजवाते हुये ऑनलाईन दावा प्रपत्र को भी सम्बन्धित जिला कार्यालय को अग्रेसित करावें ताकि दावेदार को समय पर भुगतान किया जा सके।
श्री मेहरा ने सभी संबंधित आहरण एवम् वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि 01 अप्रेल, 2018 में परिपक्व होने वाले बीमेदारों को समय पर भुगतान प्राप्त हो सके इसके लिये आहरण वितरण अधिकारी ऎसे बीमेदारों से राज्य बीमा पॉलिसी दावा प्रपत्र ऑनलाईन करवाकर राज्य बीमा एवम् प्रावधायी निधि कार्यालयों को शीघ्रातिशीघ्र भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। दावा प्रपत्र में पदस्थान स्थान एवं अवधि का आवश्यक रूप से उल्लेख किया जावे। मार्च माह के अंतिम अवकाश दिवसों में भी सभी जिला कार्यालय परिपक्वता दावा प्राप्ति एवं भुगतान कार्य हेतु आम दिनों की भांति खुले रहेंगे।