इंटरनेट उपभोक्ताओं की दुनिया में ग्रामीण महिलाओं की संख्या बहुत कम


इंटरनेट उपभोक्ताओं का उपयोग दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। लेकिन महिलाओं का अनुपात बहुत ही कम हैं। जी हाँ, ग्रामीण भारत में 10 इंटरनेट उपभोक्ताओं में से केवल तीन महिलाएं ही इसका उपयोग करती हैं। गूगल की विपणन प्रमुख (द​क्षिण पूर्व एशिया व भारत) सपना चड्ढा का कहना हैं की इंटरनेट साथी कार्यक्रम का हिस्सा बनी महिलाओं का मानना है कि प्रशिक्षण के बाद उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है।

कहा, ‘‘इनमें से अनेक ने खुद का कारोबार स्थापित किया। इससे हमें एक ऐसा टिकाऊ ढांचा बनाने की प्रेरणा मिली जो कि इंटरनेट साथिनों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करे।’  सपना चड्ढा ने जानकारी देते हुए कहा कि दो साल पहले यह अनुपात दस में एक का था लेकिन बीते दो साल में इसमें काफी बदलाव आया है और अब ग्रामीण भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले हर दस व्यक्तियों में से तीन महिलाएं होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि अनेक कारकों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल एक चुनौती है।