गरीबों की सेवा के लिए संस्थान प्रयासरत


– सहायता सागर संस्थान जयपुर के तत्वावधान में पंप वाले हनुमान जी मंदिर अजमेर रोड पर हर मंगलवार को निःषुल्क भोजन प्रसादी का कार्यकम रखा जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष विनोद कुमार सेतिया ने बताया कि संस्थान ने गरीब, अनाथ बच्चों को भी गोद ले रखा है, जिनकी पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था संस्थान के सान्निध्य में हो रही है। संस्थान ने सर्दी के मौसम को देखते हुए रेन बसेरे व अन्य व्यवस्था की भी व्यवस्था कर रही है जिससे कि बेसहारा भाई-बहिने सर्दी के कारण किसी भी परेषानी का सामना करना ना पड़े। संस्थान की ओर से नषा मुक्ति के लिए जल्द ही विषेष डॉक्टरों द्वारा मेडिकल कैम्प लगाने का विचार चल रहा है। संस्थान के कमेटी मेम्बरों ने स्वस्थ जयपुर के लिए प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई के लिए संस्थान निःषुल्क मेंबर बनाकर साफ-सफाई की व्यवस्था कराने को लेकर विचार चल रहा है। संस्थान के मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रयासरत है और इसमें कोई भी कौताही नहीं बरती जाएगी।