विधानसभाध्यक्ष ने भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में काश्तकारों को चैक वितरित किए


जयपुर। राजस्थान विधानसभाध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में ग्राम सेवा सहकारी समिति शाहपुरा द्वारा आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में समिति के सदस्यों को चैक वितरित किए। उन्होंने सहकारी समिति शाहपुरा में काश्तकारों को बिना ब्याज सरकार द्वारा रुपए दिए जाने की योजना का शुभारंभ करते हुए 10-10 हजार के चेक काश्तकारों को  दिए।
समिति अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बोहरा ने समिति के कामकाज के बारे मेंं प्रकाश डालते हुए श्री मेघवाल का स्वागत किया और बताया कि किसानों को रबी फसल के लिए बिना ब्याज के ऋण तथा खेती-बाड़ी की योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने की दिशा में समिति निरन्तर प्रयत्नशील रही है।
श्री कैलाश मेघवाल ने खान्या के बालाजी मन्दिर का शिलान्यास किया। पं.भैरूलाल शास्त्री के आचार्यत्व में विधिविधान से पूजा-अर्चनापूर्वक भूमि पूजन हुआ।  इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष श्री मेघवाल, सांसद श्री सुभाष बहेड़िया एवं मन्दिर के महंत रामदास त्यागी ने संबोधित किया।
विधानसभाध्यक्ष ने बुधवार को शाहपुरा सेन समाज के छात्रावास शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लियास और  छात्रावास के लिए विधायक मद में 5 लाख रुपए देने की घोषणा की व कहा कि आवश्यकता होगी तो और अधिक राशि का सहयोग दिया जाएगा।

समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्री मेघवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर इस दौरान पालिकाध्यक्ष किरण तोषनीवाल, सेन समाज के उपाध्यक्ष महावीर सेन सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगण, समाजजन और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।