प्रदेश मार्च 2018 के अन्त तक खुले में शौच से मुक्त घोषित हो जायेगा : राजेन्द्र राठौड़


जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री की विधानसभा में बजट घोषणा के तहत प्रदेश मार्च 2018 के अन्त तक 9 हजार 891 ग्राम पंचायताें एवं 43 हजार 519 गावों सहित खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया जायेगा।
श्री राठौड सोमवार को यहां इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गत चार वर्षो में 79 लाख 20 हजार शौचालयों का निर्माण कर 99.86  प्रतिशत उपलब्धि अर्जित  की गई।
पंचायती राज मंत्री ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 916.01 करोड़ रुपये की राशि केन्द्र से आंवटित की गई है, एवं राज्य सरकार द्वारा 641.61 करोड़ की राशि राज्याशं के रूप में जारी किये जाकर लाभार्थी के खाते में सीधे ही ई.एफ.एम.एस के माध्यम से 1484 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है । शेष निर्मित शौचालय का भुगतान भी राशि प्राप्त होने पर लाभार्थियों को अतिशीघ्र कर दिया जावेगा।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुर्दशन सेठी, शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायतीराज विभाग श्री नवीन महाजन, सचिव आयुक्त ग्रामीण विकास विभाग श्री रोहित कुमार एवं निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) डॉ.आरूषि मलिक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।