

बुधवार को लगातार दूसरे दिन राजस्थान के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। मार्च के महीने में ही राजस्थान में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। लोगों का अभी से हाल-बेहाल होने लगे हैं।
बता दें कि बाड़मेर में 40 डिग्री, बीकानेर में 40 डिग्री, भरतपुर में 37 डिग्री एवं पाली में 37.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया । प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान में मंगलवार के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि पिछले वर्ष तक 40 डिग्री तापमान मई और जून के माह में होता था। गर्मी के कारण अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। अचानक तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है । बुधवार दोपहर में मई और जून माह जैसे हालात थे । गर्मी से बचने के लिए लोग प्रयास करते नजर आए ।