

सीबीएसई की परीक्षा हो या न हो, लेकिन हर दिन प्रश्नपत्र लीक करके अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसा ही एक अफवाह शनिवार को उड़ा। 12वीं बोर्ड की हिंदी इलेक्टिव की परीक्षा दो अप्रैल को है। लेकिन इसका प्रश्नपत्र शनिवार यानी 31 मार्च को ही वाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया जाने लगा।
इसकी जानकारी बोर्ड को भी मिली। बोर्ड की ओर से जब प्रश्नपत्र की जांच की गयी तो पता चला कि हिंदी का यह प्रश्नपत्र 2017 का है। इसके बाद बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन अफवाहों से दूर रहने को कहा। इस संबंध में सीबीएसई की मीडिया प्रभारी रमा शर्मा ने बताया कि 2017 का प्रश्नपत्र वायरल किया जा रहा है।