

तनेराव सिंह/जैसलमेर। जिला पुलिस कप्तान भंवरसिंह नाथावत द्वारा चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ भवानीसिंह निपु को विशेष दिशा निर्देश दिये गये । निर्देशों की पालना में भवानीसिंह निपु के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम द्वारा माल मुल्जिमान की सरगर्मी से तलाश कर त्वरित कार्यवाही कर मुल्जिमान छगनसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह निवासी आडूरी पुलिस थाना पुगल बीकानेर हाल चक 04 एमजीडी पुलिस थाना मोहनगढ़ जिला जैसलमेर, नखतसिह पुत्र निम्बसिह निवासी महादेवनगर मण्डाउ पुलिस थाना मोहनगढ़ जिला जैसलमेर, नखतसिंह पुत्र सांगसिंह निवासी फोगेरा पुलिस थाना गिराब जिला बाड़मेर को गिरफतार कर उनके कब्जा से चोरी किये गये 45 फवारे बरामद कर वारदात में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया मुल्जिमानों को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम
भवानीसिंह निपु, हरिराम सउनि कानि गेनाराम, देवेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, गौसाईराम, देवीसिंह कानि चालक तथा साईबर सैल से हजारसिंह व भीमराव सिंह आदि रहे।