

अगर आप मुंह की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए माउथवाश का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जायें, क्योंकि कहीं माउथवाश का इस्तमाल करने से आप डायबिटीज जैसी घातक बीमारी को तो बुलावा नहीं दे रहे। हॉवर्ड स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ के एक अध्ययन के अनुसार जो लोग दिन में दो बार माउथवाश करते हैं उनमें डायबिटीज होने का खतरा प्रतिशत बढ़ जाता है और ब्लड शुगर का लेवल भी बढ़ जाता है।
इस अध्ययन के मुताबिक मुंह के अंदर पाए जाने वाले बैक्टीरिया डायबिटीज और मोटापे दोनों रोगों से बचाते हैं और शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड पैदा करने में मदद करते हैं। माउथवाश में पाए जाने वाले फ्लूइड इन बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं, जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। यह अध्ययन 1206 ओवरवेट लोगों पर किया गया, जिनकी उम्र 40 से 65 के मध्य थी और जिनमें दिल की बिमारियों की शिकायत नहीं थी।