काली शक्तियों को घर से दूर करने के लिए करे ये उपाय


शनिदेव देवों के देव हैं जिस पर ये मेहरबान हो जाएं उसके लिए ये धन, शौहरत और बुलंदियों के द्वार खोल देते हैं और जिस पर से ये अपनी कृपा का हाथ हटा लें वो व्यक्ति बीमारियों और परेशानियों से घिर जाता है। शनिवार का दिन शनिदेव को बहुत प्रिय है, इस दिन शनिदेव की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

वहीं आपको बता दें कि शनिवार के दिन काली शक्तियों का प्रभाव भी रहता है ऐसे में काली शक्तियों को घर से दूर करने के लिए इस दिन अगर घर में धूप की जाए तो इससे नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पाती हैं।

शनिदेव को लोबान बहुत प्रिय है अगर शनिवार के दिन लोबान का धुआं घर में किया जाए तो इससे घर का वास्तुदोष दूर होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।