कुमारस्वामी के शपथग्रहण की ये तस्वीरें राजनीति बहुत गरमा देंगी


कर्नाटक में कुमारस्वामी का शपथग्रहण समारोह विपक्षी एकता के लिए ऐतिहासिक रहा. कई राज्यों में एक दूसरे को टक्कर देने वाली पार्टियों के बड़े नेता समारोह में जुटे और उनके बीच गजब का तालमेल भी दिखा. यहां मायावती-सोनिया की ऐतिहासिक जुगलबंदी देखने को मिली. साथ ही अखिलेश-मायावती, ममता बनर्जी-सीताराम येचुरी के बीच गर्मजोशी भी साफ नजर आई. कई ऐसी तस्वीरें और पल देखने को मिले जिनसे लग रहा है कि बीजेपी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट होने की तैयारी में है.

आइए आपको बतातें है विपक्ष के नेताओं के बीच मेल, मुलाकात की गर्मजोशी का आंखोदेखा हाल.

  • मायावती ने तकरीबन 1-2 मिनट तक सोनिया गांधी का हाथ थामे रखा. कभी सिर लड़ाते हुए तो कभी एक दूसरे का अभिवादन करती नजर आईं मायावती और सोनिया
  • कभी एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले अखिलेश और मायावती की सीटिंग अरेंजमेंट पास-पास थी. एक दूसरे के बगल में बैठे अखिलेश-मायावती खुश नजर आ रहे थे. अखिलेश ने मायावती को देखते ही उनका अभिनंदन किया
  • ममता से गले मिलते हुए मायावती को आपने पहले कभी देखा है? अगर इसे ऐतिहासिक न कहा जाए तो क्या कहा जाए.
  • एक ही मंच पर सोनिया, राहुल, मायावती, अखिलेश, अजीत सिंह सीताराम येचुरी नजर आए.
  • एक साथ फोटो खिंचाते वक्त सोनिया गांधी खुद मायावती को आगे लेकर आईं और उनके लिए जगह बनाई.
  • राज्यपाल वजुभाई वाला तनाव मुक्त लग रहे थे, उन्होंने शपथ लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दीं