

इंडियन आइडल में जो सेलिब्रिटी जज बनेगी उसकी भी घोषणा हो गयी है।
इस बार की जज की कुर्सी पर विशाल डडलानी ,नेहा कक्क्ड़ और अनु मालिक बैठेंगे।
विशाल इंडियन आइडल के पीछे सीजन में मेहमान बनकर आये थे।
लेकिन इस बार वो जज बनकर आ रहे है और नेहा कक्क्ड़ कभी इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आयी थी जो अब इस शो की जज बनेगी।
और ये तीनो इस शो से जुड़कर काफी खुश है तीनो ने ही कहा की ये शो सिंगिंग प्रतिभाओ के लिए एकदम सही जगह है और इस शो में हमे देश की अच्छी प्रतिभाओ को ढूढ़ने का मौका मिलेगा।