

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म रेस-3 घोषणा के बाद से ही पूर्ण्तः खबरों मेंं बनी हुई हैं। फिल्म की कहानी से लेकर स्टारकास्ट तक यह फिल्म हर बार पूरी तरह चर्चाओं का विषय होती हैं। आपको बता दें कि फिल्म में सलमान खान के सभी स्टारकास्ट से रुबरु कराया जा चुका हैं। लेकिन फिल्म में एक ओर एक्ट्रेस का नाम जुड़ने वाला हैं। जिसे लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं।
जी हां खबरों की माने तो रेस-3 से दिग्गज अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी जुड़ने वाली हैं। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्म रेस के तीसरे संस्करण में काम करती हुई नजर आ सकती हैं। रेस 3 का निर्माण बॉलीवुड फिल्मकार रमेश तौरानी कर रहे हैं।
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म रेस 3 में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और साकिब सलीम मुख्य किरदारों में नजर आयेंगे।
कहा जा रहा है कि उर्वशी रौतेला को भी फिल्म का हिस्सा बना लिया गया है। हेट स्टोरी 4 के बाद उर्वशी रेस 3 में दिखने वाली हैं। चर्चा है कि रेस 3 में उर्वशी रौतेला एक हॉट आइटम नंबर करती नजर आएंगी। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुयी है।