

किसी औरत के लिए माँ बनने का एहसास सबसे प्यारा होता है . एक औरत के लिए सबसे खुसी का पल होता है जब वोह अपने अंश को इस दुनिया में लाती है . माँ बच्चे का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता होता है . एक माँ अपने बच्चे को हर मुसीबत से बचाती है . अपने बच्चे के लिए एक माँ किसी भी परेशानी का सामना करने की तैयार रहती है . बॉलीवुड में भी कई ऐसी एक्ट्रेस है जिनको माँ बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जो एक ही साल में तीन बच्चो की माँ बन चुकी है!हम बात कर रहे है स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी के बारे में जो तीन बच्चों की मां बन गई हैं. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पूरे फैमिली की तस्वीर साझा की है. फोटो में सनी पति डेनियल वेबर, बेटी निशा और दो जुड़वां बेटे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर के साथ नजर आ रही हैं. सनी लियोनी के जुड़वां बेटों का जन्म सरोगेसी के जरिए कुछ हफ्ते पहले हुआ है. सनी लिखती हैं कि भगवान के आशीर्वाद से उनका परिवार पूरा हो चुका है. सनी की इस तस्वीर को वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा. 5 घंटे के अंदर इसपर 5.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है.
सनी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में लिखा की , “हमारे बेटों ने कुछ सप्ताह पहले ही जन्म लिया था, लेकिन कई वर्षो तक वे हमारे दिलों और आंखों में जीवित थे. भगवान ने हमारे लिए कुछ खास योजना बनाई थी और हमें एक बड़ा परिवार दिया. हम अपने तीन खूबसूरत बच्चों के गौरवशाली माता पिता हैं. सभी के लिए सरप्राइज है .”
बता दें, 36 वर्षीय सनी लियोनी की शादी साल 2011 में डेनियल वेबर से हुई थी!