569 रुपए में 252GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है ये कंपनी


रिलायंस जियो के टेलीकॉम मार्किट में आने के बाद से ही बॉकी कंपनियों के बीच अपने ग्राहकों को आकर्षक व लुभावनें ऑफर देने की होड़ लगी हुई है। इसी कड़ी में वोडाफोन ने जियो को टक्कर देने के लिए मार्किट में 569 रुपए और 511 रुपए के दो नए प्री-पेड प्लान लांच किए है।

सबसे पहले बात करते है वोडाफोन के 569 रुपए वाले प्लान की। कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 मैसेज भी मिलेंगे। कॉलिंग और मैसेज के अलावा ग्राहकों को रोजाना 3 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा।

कंपनी ने दूसरा प्लान 511 रुपए का लांच किया है। 84 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 मैसेज के साथ रोजाना 2 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा। ऐसे में वोडाफोन 569 रुपये में कुल 252 जीबी 4 जी डाटा और 511 रुपये में 168 जीबी डाटा दे रहा है। फिलहाल वोडाफोन के ये दोनो प्लान कुछ ही सर्किल के लिए उपलब्ध हैं। वहीं इन प्लान के अलावा वोडाफोन के पास एक प्लान 549 रुपये का भी है जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 3.5 जीबी डाटा मिल रहा है।