

भारत में कई सारे मंदिर हैं जहां हिन्दू अपने देवी देवता की पूजा किया करते हैं. ऐसे में कुछ मंदिर विश्व में भी हैं जहां रह रहे हिन्दू मंदिरों में जाया करते हैं. विश्व में सबसे ज्यादा हिन्दू भारत में ही रहते हैं और यहीं सबसे ज्यादा हिन्दू मंदिर भी हैं लेकिन एक बात आपको हैरान कर देगी कि सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर भारत में नहीं बल्कि विदेश में हैं.
दरअसल, कम्बोडिया देश के अंकोर के सिमरीप शहर में मीकांग नदी के किनारे विश्व का सबसे बड़ा मंदिर बनाया गया है. इसका नाम अंकोरवाट मंदिर है इसका पुराना नाम ‘यशोधरपुर’ था.
इस मंदिर की लोकप्रियता इतनी है कि इसे विदेशों से देखने लाखों लोग आते हैं. यह एतिहासिक धरोहर इस देश के लिए कितनी मायने है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे कम्बोडिया के राष्ट्र ध्वज पर अंकित किया गया है. विदेशों में कम्बोडिया की पहचान अंकोरवाट मंदिर ही है.
यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है लेकिन इसको पहले शिव मंदिर बनाया गया था. यह मंदिर मेरु पर्वत का भी प्रतिक है. इसकी दीवारों पर भारत की झलक दिखती है. दीवारों पर बहुत ही सुन्दर ढंग से अप्सराएं चित्रित की गई हैं, असुरों और देवताओं के बीच अमृत मन्थन का दृश्य भी दिखाया गया है.
यह मंदिर यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में से एक है. यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त देखने पूरी दुनिया से लोग आते हैं. अंकोरवाट मंदिर का निर्माण राजा सूर्यवर्मन द्वितीय ने 1112 से 1153 के बीच करवाया था. इसकी रक्षा के लिए इसके चारो तरफ एक विशाल खाई बनवाई गई थी. जिसकी चौड़ाई लगभग 700 फीट है.